निर्माणाधीन बस अड्डे की छत गिरी, दो मजदूर घायल

निर्माणाधीन बस अड्डे की छत गिरी, दो मजदूर घायल



बस अड्डे की गिरी छत।

रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नए बस अड्डे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पर सिंचाई विभाग की ओर से एक करोड़ पांच लाख की लागत से बनाई जा रही वाहन पार्किंग छत डालने के दौरान धराशाई हो गई। छत डालने का कार्य कर रहे दो मजदूर भी घायल हो गये, जिन्हें शीघ्र ही उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नये बस अड्डे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पार्किंग बनाई जा रही है। यह पार्किंग लगभग पचास कार वाहन क्षमता वाली थी। आज मंगलवार सुबह के समय पार्किंग की छत डालने का कार्य किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पार्किंग की आधा छत भी पड़ चुकी थी और मजदूर कार्य करने में लगे हुए थे।

इस दौरान अचानक भराभरा कर छत सहित पार्किंग की शटरिंग नीचे गिर गई। इस दौरान वहां काम कर रहे दो मजदूर भी गिर गए। गनीमत रही कि मजदूरों को कम ही चोटें आई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन सहित प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। लगभग एक करोड़ पांच लाख की लागत से इस पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

घटना के पीछे के कारण अभी तक यही बताया जा रहा है कि पार्किंग की निर्माणाधीन छत भार नहीं झेल पाई। जिसमें संबंधित कार्यदायी संस्था, जेई और ठेकेदार की गलतियां सामने आ रही हैं। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा था। घटना में दो व्यक्ति घायल हुये हैं।

उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि किन कारणों से यह घटना घटी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अफसर आलम (पुत्र मोहम्मद हुसैन), उम्र 40 वर्ष, निवासी मुशल नगर, किशनगंज (बिहार) और विकास (पुत्र विनोद), उम्र 22 वर्ष, निवासी बालेकी, यूसुफपुर, हरिद्वार घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here