कुत्ते को लेकर विवाद में महिला को मारी गोली

कुत्ते को लेकर विवाद में महिला को मारी गोली



रुद्रपुर। सितारगंज के सिडकुल क्षेत्र में पालतू कुत्ते को लेकर दो पड़ोसी आपस में भीड़ गए। इस दौरान एक पड़ोसी ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायर झोंक दी। गोली एक महिला को लगी। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तमंचे सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सितारगंज सिडकुल स्थित ग्राम पहाड़ी उकरौली निवासी जगपाल वर्मा और उसकी पत्नी धनदेई का अपने पड़ोसी धरमवीर और उनकी पत्नी शांति कश्यप से पालतू कुत्तों को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला ने हिंसक मोड ले लिया। आरोप है कि आवेश में आकर जगपाल वर्मा ने अपने तमंचे से कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली शांति कश्यप के पेट में लग गई, जिसमें वह घायल हो गई।

शोर सुन कर लोग एकत्रित हो गए, जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन फानन में घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की। सितारगंज पुलिस ने आरोपी को सिडकुल क्षेत्र से तमंचे और दो कारतूस सहित 6 खाली कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here