भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत



दुर्घटनाग्रस्त बाइक।

उधमसिंहनगर। उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत की खबर सामने आई है। बताया गया है कि दोनों ही भाई बाइक पर सवार थे। इस बीच बाइक एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। इस दुखद हादसे में दोनों ही भाइयों की मौत हो गई।

बताया गया है कि बाजपुर के रहने वाले दोनों ही भाई बाइक पर सवार होकर सीता कॉलोनी की तरफ जा रहे थे। इस बीच जैसे ही बाइक मलेरिया रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और दोनों ही भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को इस बारे में खबर की।

इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया। दोनों भाइयों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह साढ़े छह बजे केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और उसका भाई फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे। तभी मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ने की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार के अस्पताल पहुंचे। वहीं गांव में मातम छा गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भाग गया। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हेलमेट भी पड़ा मिला है। जिससे प्रतीक होता है कि बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा था।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here