दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर डकैती

Robbery by taking businessman's daughter hostage

हरिद्वार। जिले में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर का है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे की नोक पर होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि बदमाश, होटल कारोबारी की कार भी अपने साथ ले गए थे, जिसे बदमाशों ने हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़ दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस भी होटल कारोबारी के घर पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक वारदात मंगलवार सुबह करीब 10. 30 बजे की है। बताया जा रहा है कि शिवालिक नगर के टी कलस्टर के मकान नंबर 89 में होटल कारोबारी चौधरी गुलवीर सिंह रहते हैं। रोजाना की तरह वे सामने पार्क में टहल रहे थे, उनकी बेटी घर पर अकेले मौजूद थी। इसी दौरान तीन लोग अचानक से घर घुसे और असलहे की नोक पर गुलवीर सिंह की बेटी को आतंकित कर कमरे में अंदर ले गए।

बताया जा रहा है कि इसके बाद तीनों बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला। बदमाश घर से 2200 रुपए की नकदी एक लाइसेंसी रिवाल्वर, जेवरात और कार लेकर फरार हो गए। पिता के लौटने पर बेटी ने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। लूट की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

होटल कारोबारी की कार को बदमाशों ने हरिद्वार-दिल्ली हाईवे छोड़ दिया। ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here