भूस्खलन के कारण बंद हुई सड़क फिर से खुला

road that was closed due to slide has reopened

उत्तरकाशी। भारी बारिश में भटवाड़ी के पास औंगी में स्लाइड आने से सड़क बंद हो गयी थी। जिसको जेसीबी व पोकलैंड के माध्यम से पुनः खुलवा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रात की भारी बारिश में भटवाड़ी के पास औंगी में स्लाइड आने से सड़क बंद हो गई थी। पीडब्ल्यूडी की जेसीबी और पोकलैंड के माध्यम से उक्त सड़क आज पुनः खुलवा दी गई है जिससे लिमचीगाड में बन रहे वैली ब्रिज तक दोबारा वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया है।

लिमचीगाड में वैली ब्रिज का कार्य प्रगतिशील है जिसके देर रात तक बन जाने की उम्मीद है। इससे आगे की सड़क खुलवाने हेतु भटवाड़ी में पीडब्ल्यूडी के मशीन और गेबियन स्ट्रक्चर तैयारी हालत में है। जिन्हें सोन गाड में ढाई सौ मीटर और 300 मीटर के दो वाशआउट हुए एरिया को दोबारा वाहनों के आवागमन हेतु बनाने के कार्य में लगाया जाएगा।

हर्षिल एयरटेल कंपनी की एक टीम भी आज हेलीकॉप्टर से भेज दी गई है एवं उन्हें हर्षिल में 100 लीटर ईंधन उपलब्ध करा दिया गया है, जिससे आज एयरटेल के दो टावर ऑपरेशनल हो जाएंगे। इससे हरसिल और धराली क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी में गुणात्मक सुधार होने की आशा है।

प्रभावित क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह सुचारू करने हेतु यूपीसीएल की टीम के साथ हैवी वायर प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा दिए गए हैं जिससे सामान्य विघुत व्यवस्था जल्दी ही स्थापित होने की उम्मीद है। वैली ब्रिज निर्माण की साइट पर एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम रात दिन तैनात है जिससे कार्य सुचारू बना रहे एवं किसी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। इसी प्रकार सभी लैंडस्लाइड जोन में पुलिस बल तैनात किया गया है। मातली एवं चिनियालीसौड़ हेलीपैड पर पुलिस की ओर से निर्माण एजेंसियों एवं अन्य लाइन डिपार्टमेंट की सामग्री भिजवाने हेतु प्राथमिकता पर सहयोग किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here