अतिक्रमण करने वालों को पहले चेतावनी फिर होगी कार्रवाई : सीओ सदर

अतिक्रमण करने वालों को पहले चेतावनी फिर होगी कार्रवाई : सीओ सदर



शादाब अली

देहारादून| पटेल नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों पर सीओ सदर अनिल जोशी की पैनी नजर है। क्षेत्र में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त दिख रहे है| सीओ सदर पटेल नगर अनिल जोशी इसे लेकर शाम को अपने फोर्स के साथ पुलिस बल ने आईएसबीटी मुस्कान होटल पर लगने वाले लंबे-लंबे जाम व होटल के आगे होने वाले अंतिमक्रमण को हटाने को लेकर के तक पैदल गश्त किया।

इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए सड़क पर लगाए गए ठेलों को किनारे लगवाया गया। वहीं चेतावनी दी गई कि ठेला रोड छोड़ कर ही लगाएं। जिससे कि आने जाने वाले लोगों और वाहनों को गुजरने में कोई बाधा न उत्पन्न हो। सीओ सीओ सदर अनिल जोशी ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर दुबारा से वे सड़क और नालियों पर अतिक्रमण करते हैं, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आईएसबीटी चौकी चार्ज भी मौजूद रहे|







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here