10 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार

10 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार

चम्पावत। ड्रग्स के खिलाफ चम्पावत पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स में साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।महिला उक्त एमडीएमए ड्रग्स को आज तड़के सुबह शारदा नदी में फेंकने जा रही थी,जिस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बरामद एमडीएमए की प्रति ग्राम कीमत 18 हज़ार रुपये है, ऐसे में महिला से बरामद कुल एमडीएमए की कीमत 10 करोड़ 23 लाख 84 हज़ार रुपये है। महिला का पति व उसका साथी महाराष्ट्र में ड्रग्स मामले में वांछित है और उन्ही के द्वारा महिला को एमडीएमए दी गयी थी।हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के ठाणे पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही के संबंध में आई.जी. कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल द्वारा कुमाऊं पुलिस को नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा था।

उक्त कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में, पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं) द्वारा कुमाऊँ रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को नशे के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था व उस सभी कार्यवाही की लगातार समीक्षा की जा रही थी।

उक्त क्रम में पुलिस कप्तान चंपावत अजय गणपति व पुलिस कप्तान पिथौरागढ़ रेखा यादव के नेतृत्व में दोनों जनपदों की संयुक्त टीमों द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना संकलन ,सर्विलांस निगरानी, प्रभावी व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा था।

लगातार निगरानी के क्रम में आज शनिवार को एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने सुबह लगभग 5 बजकर 45 मिनट में नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया व चेकिंग में दौरान एक महिला ईशा(22) पत्नी राहुल कुमार निवासी- ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जनपद-चम्पावत को काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा।

महिला के संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त महिला को रोका गया व सीओ टनकपुर वन्दना वर्मा द्वारा पुलिस टीम को महिला के बैग की तलाशी लेने को कहा तो तलाशी में पुलिस को महिला के बैग से 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (मेथिलीनडाइऑक्सीमेथामफेटामाइन) ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने मौके से ही महिला को गिरफ्तार कर थाना बनबसा में मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ़्तार महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके बैग में एमडीएमए ड्रग्स हैं,8 जो उसके पति राहुल कुमार व उसके सहयोगी कुनाल कोहली निवासी टनकपुर द्वारा 27 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लाकर उसे दिए गए थे। महिला ने बताया कि उसके पति व उसका साथी वर्तमान में ठाणे मुम्बई में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित चल रहे है।

गिरफ्तार महिला ने बताया कि वर्तमान में पुलिस की नशे के खिलाफ अभियान व लगातार बढ़ती कार्यवाही के तहत उसके पति के कहने पर वह बरामद माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र ने एमडीएमए की इतनी बड़ी खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम को 20हज़ार रुपये नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here