ठेकेदार से होगी बेली ब्रिज टूटने से हुए नुकसान की भरपाई : सीएम धामी

ठेकेदार से होगी बेली ब्रिज टूटने से हुए नुकसान की भरपाई : सीएम धामी



चमोली। बीते दिनों चमोली जिले के थराली में टूटे निर्माणाधीन बैली ब्रिज को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कहा कि उन्होंने तय किया है कि इस पुल के गिरने से सरकार को जो धन का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उस ठेकेदार से की जाएगी जो इसके निर्माण का प्रभारी था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चमोली जिले के दौरे पर थे। चमोली के थराली में सीएम धामी ने शौर्य महोत्सव का शुभारंभ किया है। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने ये बात कही. सीएम धामी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया।

उन्होंनेे इसका संज्ञान लिया और तुरंत तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया। अगर कोई अधिकारी/कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है, जनहित के कार्यों के प्रति लापरवाह है या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमने यहां तक तय किया है कि इस पुल के गिरने से सरकार को जो धन का नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई उस ठेकेदार से की जाएगी जो इसके निर्माण का प्रभारी था।

इसके साथ ही सीएम धामी ने शौर्य स्थल पर अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री धामी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना पर गर्व जताया। सीएम धामी ने कहा कि भारतीय स्वदेशी मिसाइलों ने ऑपरेशन सिंदूर में अपना दम दिखाया।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here