जिपं अध्यक्ष पदों पर कब्जे को भाजपा खरीद-फरोख्त की कर रही तैयारी : कांग्रेस

जिपं अध्यक्ष पदों पर कब्जे को भाजपा खरीद-फरोख्त की कर रही तैयारी : कांग्रेस



देहरादून। पंचायत चुनावों के दूसरे चरण संपन्न होते ही कांग्रेस ने जहां बड़ी संख्या में अपनी पार्टी के बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य चुने जाने का दावा किया वहीं इस बात की भी आशंका जताई कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर अपना कब्जा बनाने के लिए भाजपा धन बल सत्ता बल व राज्य निर्वाचन आयोग का भी दुरूपयोग कर सकती है।

दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद पार्टी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया कि उनके द्वारा राज्य भर में जिला पंचायत के लिए दिए गए दो सौ समर्थित उम्मीदवारों में से बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य जीत कर आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न हुए तो कांग्रेस के कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे।

मगर भाजपा ने अभी से अधिकांश जनपदों में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे पहले दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने की संभावना वाले उम्मीदवारों से बातचीत शुरू कर उनको प्रलोभन देना शुरू कर दिया है और वे साम दाम दंड भेद की नीति अपना कर जीत पक्की करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

धस्माना ने कहा कि यही हाल अधिकांश क्षेत्र पंचायत का है। धस्माना ने कहा कि इस चुनाव में सबसे बड़ी हार राज्य निर्वाचन आयोग की होगी जिसने सारी सीमाएं तोड़ते हुए उच्च न्यायालय की भी परवाह नहीं कौर न्यायालय के आदेशों के बावजूद दो जगह वोटर लिस्ट में नाम वालों को चुनाव मैदान से हटाने की बजाय उनको सिंबल आवंटित कर चुनाव लड़ने दे कर न्यायालय की अवमानना की। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त की बर्खास्तगी की अपनी मांग पर कायम है और अब शीघ्र ही राज्यपाल से मुलाकात का समय ले कर उनसे इस संबंध में मांग करेंगे।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here