तमंचे से हवाई फायर के वीडियो ने पहुँचाया 3 युवकों को सलाखों के पीछे

Viral videos of aerial firing from a pistol

देहरादून। दोस्तो पर धौंस जमाने व कूल बनने के लिए हाथो मे तमंचा लेकर हवा में फायर कर व हाथ में तमंचा रख वीडियो बनाने वाले 3 युवको को पुलिस द्वारा छिद्दरवाला फ्लाई ओवर के पास गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के पास से पुलिस ने 2 तमंचे बरामद किए है।

बीते रोज सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे थे जिसमें कुछ युवक हाथों में तंमचे से फायर करते हुए व हाथ में तमंचा लेकर दिखाई दे रहे थे। कप्तान अजय सिंह द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को उक्त वीडियो में दिख रहे युवको की डिटेल्स निकाल उनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए।

पुलिस टीम द्वारा उक्त वीडियो की जांच करते हुए वायरल वीडियो का छिद्दरवाला फ्लाई ओवर के, पास का होने की जानकारी हुई, जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे युवकों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए तीन युवको 1- दीपक (22)पुत्र रामू निवासी छिद्दरवाला रायवाला देहरादून, 2- भूपेन्द्र उर्फ भूरे (23) पुत्र स्व0 राजू निवासी- रावली, थाना मंडावली, बिजनौर, उ0प्र0 हाल नि0 रामू के पकौडे वाली दुकान, छिद्दरवाला, 3-दीपांशु कुमार(21) पुत्र महिपाल सिंह निवासी- गन्ना सेन्टर छिद्दरवाला, थाना रायवाला, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ भूरे तथा दीपांशु के कब्जे से पुलिस टीम ने वीडियो में दिख रहे 02 अवैध देसी तमंचे बरामद किये।

पूछताछ में अभियुक्त दीपक द्वारा बताया गया कि बरामद तमंचो को वह सहारनपुर से खरीद कर लाया था, जिससे छिद्दरवाला फ्लाई ओवर के नीचे उसके द्वारा फायर कर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, उनमें से 01 तमंचे को अभियुक्त दीपक द्वारा अपने चचेरे भाई दीपांशु को दिया था तथा एक तमंचे को अपनी पकोडे की दुकान में काम करने वाले युवक भूपेन्द्र उर्फ भूरे को बेच दिया था।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दीपांशु द्वारा अपने साथियों पर धौंस जमाने के लिये उक्त तमंचे को दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था। अवैध तमंचो की बरामदगी पर तीनो अभियुक्तो के खिलाफ कोतवाली रायवाला पर आर्म्स एक्ट के तहत 02 अलग-अलग मुकदमा दर्ज किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here