यूपीइएस करा रहा राष्ट्रीय उद्यमिता प्रतियोगिता

UPES is organizing National Entrepreneurship Competition

देहरादून। यूपीइएस ने अपने स्कूल ऑफ बिज़नेस और रनवे इनक्यूबेटर के सहयोग से ‘फ्यूचर फाउंडर्स चैलेंज 2025’ की शुरुआत की है। यह एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की उद्यमिता प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को नवाचार, समस्या-समाधान और उद्यमशील सोच के माध्यम से प्रेरित करना है।

यह पहल यूपीइएस की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ टुमॉरो’ की दृष्टि और ‘स्टार्ट-अप यूनिवर्सिटी’ के रूप में नवाचार-संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। साथ ही, यह ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ और ‘अटल इनोवेशन मिशन’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी समर्थन देती है।

यूपीइएस ने पूरे भारत के स्कूलों से आह्वान किया है कि वे अपने सबसे रचनात्मक और नवाचारशील छात्रों को इस परिवर्तनकारी यात्रा के लिए नामित करें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्र 2 या 3 छात्रों की टीमों में एक ही स्कूल से भाग ले सकते हैं। प्रत्येक टीम को एक अलग नाम के साथ एक यूनिक आइडिया प्रस्तुत करना होगा। एक स्कूल से कई टीमें नामांकित की जा सकती हैं।

28 सितंबर 2025 तक आवेदन किये जा सकते है, पंजीकरण प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। टीमों की घोषणा 1 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद 6, 11 और 15 अक्टूबर को ऑनलाइन कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। टीमें 27 अक्टूबर तक अपनी अंतिम पिच डेक जमा करेंगी और 31 अक्टूबर को फाइनलिस्ट की सूची जारी की जाएगी। ग्रैंड फिनाले यूपीइएस कैंपस, देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

विजेता टीम को एक लाख का नकद पुरस्कार मिलेगा, उपविजेता को पचास हजार, इसके अलावा, उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम ज़ोन से ज़ोनल विजेताओं और रनर-अप्स को क्रमशः 50,000 और 25,000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

प्रो. राहुल नैनवाल, सीनियर डायरेक्टर, स्कूल ऑफ बिज़नेस एवं सीईओ, रनवे इनक्यूबेटर ने कहा, “हम मानते हैं कि एंटरप्रेन्योरशिप केवल स्टार्टअप शुरू करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी सोच है जो नवाचार, लचीलापन और समस्या-समाधान को बढ़ावा देती है। ‘फ्यूचर फाउंडर्स चैलेंज’ हमारे लिए एक माध्यम है जिससे हम युवा छात्रों को साहसी सोच, निर्णायक कदम और समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here