मैदान में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका

मैदान में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका



मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

उधमसिंहनगर। रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और किशोर के शव को अपने कब्जे में लिया। किशोर की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसकी पहचान अंकित गंगवार (15) पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर घर से स्कूल जाने को निकला था और दोपहर में उसका शव सिडकुल के पास के एक मैदान में मिला। शव को देखकर ऐसा समझा जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की।

मृतक के पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वे भी फैक्टरी काम पर चले गए थे। दोपहर में उनको रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना दी थी। बेटा ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उनको नहीं पता कि बेटा स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंच गया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here