बुजुर्ग की समस्या सुनने खुद चलकर आये एसएसपी अजय सिंह

problems of elderly

देहारादून। दून पुलिस के ख़ाकीवाले अपने द्वार पर आये हर एक पीड़ित के लिए हर कदम 24×7 खडे है यह साबित करने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा मात्र अपनी टीम के लिए आदेश जारी नही किया अपितु स्वयं से ख़ाकी के इस फर्ज व अपने नियम को फॉलो करने को कार्य करते है, आउंटी खासतौर पर जब पीड़ित बुजुर्ग व महिला हो तो ख़ाकी की यह जिम्मेदारी और बड़ी हो जाती है।

आज शनिवार को बसंत विहार निवासी एक 83 वर्षीय बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर स्वयं पुलिस कप्तान अजय सिंघक कार्यालय पहुँचे, किन्तु अत्यधिक वृद्ध होने व चलने में असमर्थ होने की जानकारी जब अजय सिंह को हुई तो अजय सिंह स्वयं अपने कार्यालय से उतरकर नीचे बुजुर्ग की गाड़ी के पास पहुँचे और उनकी शिकायत सुनी।

बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर पर अकेले निवास करते हैं तथा उनके द्वारा अपने मकान में एक व्यक्ति को किरायेदार रखा था, जिसके द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए अलग-अलग तरीकों से उनसे काफी धनराशि ले ली, जो अब उन्हें पैसे वापिस नही कर रहा है व लगातार बहाने बनाकर उन्हें परेशान कर रहा है।

अजय सिंह द्वारा मौके पर ही बसन्त विहार प्रभारी को कॉल कर बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत उन्हें बताई व वरीयता के आधार पर स्वयं से इस मामले में कार्यवाही कर बुजुर्ग व्यक्ति के पैसे वापस दिलवाने तथा बुजुर्ग व्यक्ति की हर सम्भव सहायता करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा समय समय पर बुजुर्ग के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछने को भी थानाध्यक्ष को आदेशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here