पोकलैंड चालक ने मशीन के अगले सिरे से वार कर युवक की हत्या की

पोकलैंड चालक ने मशीन के अगले सिरे से वार कर युवक की हत्या की



कोटद्वार। देर रात सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली मल्ली में एक युवक की हत्या कर दी गई। सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे पोकलैंड चालक ने मशीन के अगले सिरे से युवक सिर पर वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अन्जाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। इस मामले में मौके पर घंटो बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा और जाम लगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुमन देवरानी था और वह डाडामंडी का निवासी था। बीती मध्य रात्रि गांव में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत कर सुमन वापस सतपुली जा रहा था। उस दौरान आरोपी ने इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया। सुमन सतपुली में फोटोग्राफर का काम करता था।

घटना के घंटों बाद भी मृतक का पंचायतनामा न होने से आक्रोशित स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कोटद्वार ने बेस चिकित्सालय के बाहर जाम लगाया। पुलिस ने समझा कर जाम खुलवाया।स्घ्वजन चिकित्सालय में हत्यारोपी को उनके सामने लाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here