एक दिवसीय जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन

एक दिवसीय जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन



देहरादून l कृषि प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आईएटीआर ) द्वारा नीति आयोग के दिशानिर्देशों पर जल उत्सव ‘वाटर फेस्टिवल’ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए आज एक दिवसीय जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गयाl इस कार्यशाला में 50 कृषि छात्रों ने भाग लिया कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु नीति आयोग, जनजीवन मिशन तथा जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित 15 दिवसीय “जल उत्सव” कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा हुई l किंचित प्रयास फाउंडेशन के निदेशक दीपक गैरोला द्वारा छात्रों को वाटर टेस्टिंग का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया तथा सभी प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई l

नीति आयोग के ‘जल उत्सव’ का उद्देश्य जल संपदा साफ-सफाई, वृक्षारोपण, छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और समुदाय प्रतिज्ञाओं जैसी समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से जल के जिम्मेदार उपयोग और संरक्षण को प्रेरित करना है। आईएटीआर के सीईओ अमित उपाध्याय ने कहा कि “आईएटीआर स्थायी विकास और जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाली पहलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम नीति आयोग और किंचित प्रयास फाउंडेशन के साथ इस महान कारण में सहयोग करने में गर्व महसूस करते हैं।”

जल उत्सव के मुख्य उद्देश्य – जल संरक्षण और स्थायित्व को बढ़ावा देना, भारत के जल संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना, जल संरक्षण के लिए समुदाय आधारित पहलों को प्रोत्साहित करना, छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों और समुदाय प्रतिज्ञाओं के माध्यम से जल के जिम्मेदार उपयोग को प्रेरित करना। यह पहल जल संरक्षण के महत्व को समझने और इसके लिए काम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here