नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में पिता गिरफ्तार, बेटा फरार

नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में पिता गिरफ्तार, बेटा फरार



हरिद्वार। नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अपहणकर्ता के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले में उसका अपहरणकर्ता बेटा फरार है जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार बीते 15 जून को ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया था कि आकाश व उसके पिता ने उनकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी की साजिश रचकर अपहरण कर लिया गया है।

मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है। नाबालिक बच्ची के अपहरण से जुड़े इस गंभीर मसले पर कार्यवाही के लिए जुटी पुलिस टीम ने नामजद आरोपी गोपाल प्रसाद को घटना में षड्यंत्र कर भागने में सहयोग करने के संबंध में हिरासत में लिया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं अब पुलिस टीम अपहरण के मुख्य आरोपी आकाश एवं नाबालिग बालिका की तलाश में जुटी हुई हैं।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here