भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज अफसर

भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज अफसर



देहरादून। तन, मन और जीवन देश को समर्पित करने की शपथ के साथ भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से शनिवार को 419 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बने। इसके साथ ही नौ मित्र देशों के 32 कैडेट भी पासआउट हुए।  इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड की शुरुआत सुबह 6.38 बजे मार्कर्स कॉल के साथ हुई।

श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में परेड की सलामी ली। 6.42 बजे एडवांस कॉल के साथ कैडेट्स कदमताल करते हुए चैटवुड बिल्डिंग के परेड मैदान में पहुंचे। खास बात यह है कि श्रीलंका के सेना प्रमुख खुद 1990 में भारतीय सैन्य अकादमी के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में रिव्यूइंग ऑफिसर बनकर आने पर उनकी पुरानी यादें भी ताजा हुईं।

आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान बेस्ट कैडेट और कंपनी को मिलने वाले सम्मान का सबको इंतजार रहता है। इस बार भी जब इसकी घोषणा की गई तो आईएमए देहरादून का परेड समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और गोल्ड मेडलिस्ट के नाम घोषित किए गए. जिन जेंटलमैन कैडेट को अवॉर्ड मिले।  

  • स्वॉर्ड ऑफ ऑनर व सिल्वर मेडल – अनिल नेहरा
  • गोल्ड मेडल – रोनित रंजन
  • ब्रॉन्ज मेडल – अनुराग वर्मा
  • टीईएस सिल्वर – कपिल
  • टीजी सिल्वर – आकाश भदौरिया
  • चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर – केरन कंपनी







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here