- कहा, उनकी छवि को हिन्दू भाइयों की नज़र में गिराने की साजिश रची जा रही
- इंसानियत के पक्ष में उठाई गई उनकी आवाज़ को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा
देहरादून। हमेशा अपने बयानों और उत्तराखण्डी व्यंजनों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत आज कल अपने एक बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। हरीश रावत की एक पोस्ट को गलत तरीके के कट-पेश कर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद रविवार को हरीश रावत ने कहा कि, आरएसएस और भाजपा के नीतिकारों का ध्यान मेरी ओर कुछ ज्यादा ही जा रहा है।
पहले झूठ-सफेद झूठ बोलकर और अब इंसानियत के पक्ष में उठाई गई मेरी आवाज को लेकर मुझे हिन्दू भाईयों की नजर में गिराने का प्रयास करते हुये धाकड़ धामी सहित न जाने कितने धाकड़-भाकड़ मेरे बयानों को ट्रोल किया करते हैं। इधर आरएसएस के नेता इन्द्रेश कुमार जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच और उनसे जुड़े हुये मुस्लिमों ने भी मेरे लिये भ्रम पैदा करने और गलत बातें फैलाने का काम प्रारम्भ कर दिया। थैंक्यू इंद्रेश जी।
आजकल मुस्लिम भाइयों में कुछ ऐसे लोग खड़े कर दिये हैं जो अब देश में सेकुलर लोगों को ऐसे फर्जिया-सर्जिया पोर्टलों से धर्म निरपेक्ष नेताओं के खिलाफ मुस्लिम भाईयों में भ्रम पैदा करें। लेकिन याद रखिये काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। भाजपा व आरएसएस ने दो बार झूठ बोलकर हमको हरा भले ही दिया है, मगर हम गांधी-नेहरू के बताये हुये रास्ते से कभी विचलित नहीं होंगे। आप किराये के किसी पोर्टल से मुस्लिम भाइयों में हमारे खिलाफ भ्रम नहीं फैला सकते हैं। सारा राज्य जानता है मैं एक धर्मपारायण सर्वधर्म सम्भावी राजनैतिक कायकर्ता हॅू।