मंत्री गणेश जोशी ने किया बास्केटबॉल कोर्ट एवं पुस्तकालय का शिलान्यास

Foundation stone laid for basketball court and library

देहरादून। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला में विधायक निधि वर्ष 2025-26 से स्वीकृत रुपये 15.67 लाख की लागत से बनने वाले बास्केटबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल पोल एवं पुस्तकालय के कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल भी खेला।

मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उन्होंने अपने अप्रतिम समर्पण और लगन से न केवल हॉकी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई, बल्कि भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया। उनकी उपलब्धियां आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी हैं।

खेल से अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास बढ़ता है, जो किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण विकास में सहायक है। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाएं आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का युवा खेल जगत में नई पहचान बना रहा है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद मोहन बहुगुणा, भावना चौधरी, सरिता गौड, विद्यालय से शरद चंद्र बडोनी,़ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here