तेज बारिश  से देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालात

तेज बारिश  से देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालात



देहरादून। तेज बारिश के कारण नदियों और बरसाती गदेरे भी अफान पर आ गए है। इस वजह से देहरादून के कई इलाकों में नदियों का पानी आ गया है और वहां बाढ़ जैसे हालत बन गए है। देहरादून की कई गली-मोहल्लों में तो पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग डर के मारे घरों से भी नहीं निकलै जिसके बाद उन इलाकों में पुलिस और एसडीआरएफ को भेजा गयां। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पानी में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कियां।

राजधानी के कृष्ण एनक्लेव, कैलाशपुर और पिट्टूवाला रोड पर बारिश का पानी इस कदर बहा कि मानों सड़कों पर ही नदियां बह रही है। कृष्ण एनक्लेव और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। कई लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं, क्योंकि पानी का लेवल और बहाव इतना तेज है कि पैदल चलना भी जोखिम भरा है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक साबित हो रही है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर दून पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस नियमित रूप से नदी-नालों के किनारे बस्तियों और आवासीय क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और बरसात के दौरान नदी-नालों के किनारे न जाने के सम्बंध में सचेत कर रही है। साथ ही संवेदनशील स्थानों से लोगों को हटाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here