प्रेमनगर में जल्द संचालित होगा बच्चों का आईसीयू : जिलाधिकारी

प्रेमनगर में जल्द संचालित होगा बच्चों का आईसीयू : जिलाधिकारी



जिलाधिकारी सविन बसंल।

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक कर प्रेमनगर चिकित्सालय के सभी 5 प्रस्तावों को मौके पर ही स्वीकृति देते हुए धनराशि जारी करते हुए कार्रवाई के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। चिकित्सालय में नवनिर्मित ओटी के संचालन के लिए 02 ओटी लाईट लगाये जाने के लिए जैम के माध्यम से कय आदेश निर्गत किया जा चुका है।

चिकित्सालय में गार्ड रूम बनाये जाने के लिए कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके है। चिकित्सालय में स्थापित पानी की टंकी की मरम्मत हेतु कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके है। चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके तामीरदारों के लिए कैन्टीन के निमार्ण करवाये जाने के लिए निविदा कार्यवाही पूर्ण कर कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके है।

चिकित्सालय में बनाये जा रहे नवनिर्मित बाल चिकित्सा आईसीयू के कारण चिकित्सालय में वर्तमान में इलेक्ट्रिक लोड को 50 किलोवाट के स्थान पर 100 किलोवाट कराये जाने के लिए अधिशासी अभियन्ता (यूपीसीएल), मोहनपुर प्रेमनगर, एनईएफटी के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here