पुलिस कर्मी के थप्पड मारने पर भाजपा नेता के बेटे ने की आत्महत्या

पुलिस कर्मी के थप्पड मारने पर भाजपा नेता के बेटे ने की आत्महत्या



पुलिसकर्मी के खिलाफ नारे बाजी करते बीजेपी कार्यकर्ता।

नैनीताल। जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग पुलिस कर्मी पर एक भाजपा नेता के बेटे पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। जिससे आहत होकर नेता के बेटे ने आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस स्टेशन के सामने जमकर हंगामा करते हुए आरोपित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार देर शाम का है। भाजपा नेता विशन नागरकोटी का बेटा कमल नागरकोटी बाइक से जा रहा था। इस दौरान कोटाबाग पुलिस क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने कमल नागरकोटी को रोका। आरोप है कि इन दौरान कमल नागरकोटी और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद सिपाही ने कमल नागरकोटी को थप्पड़ मार दिया।

परिजनों का आरोप है कि सिपाही के थप्पड़ मारने से उनका बेटा कमल नागरकोटी इतना आहत हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली। कमल नागरकोटी ने चाचा रविंद्र सिंह का आरोप है कि कोटाबाग पुलिस स्टेशन में तैनात सिपाही ने उनके भतीजे के साथ मारपीट की है। इसी से आहत होकर उनके भतीजे ने आत्महत्या की है।

वहीं शनिवार को इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना भी दिया। वहीं इस पूरे मसले पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here