आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, शराब की 58 पेटी बरामद की, दो गिरफ्तार

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, शराब की 58 पेटी बरामद की, दो गिरफ्तार



शराब के साथ पकड़े गए आरोपी।

देहरादून। देहरादून की आबकारी टीम ने एक पिकअप वाहन से चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही शराब की 58 पेटी पकड़ ली। तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को मसूरी पहुंचाया जाना था। जिसका प्रयोग चुनाव में करने की मंशा थी।

जिला प्रभारी आबकारी अधिकारी/उपायुक्त प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देश और निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान, विजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आबकारी कार्यालय की सेक्टर एक और दो की संयुक्त टीम ने सहारनपुर रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पहले से दबिश देकर बैठी आबकारी टीम ने पिकअप वाहन यूके 07 सीबी 14207 को रोक लिया। जांच में पिकअप में प्लास्टिक के खाली ड्रम रखे हुए थे। जबकि इनकी आड़ में पीछे की तरफ चौंबर बनाकर शराब की पेटियां रखी गई थीं।

शराब तस्करी के आरोपी दिनेश पाल निवासी रिठानी गांव, मेरठ और दिनेश राणा निवासी ग्राम फिटकरी मेरठ को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब को तिलकराम नाम के व्यक्ति ने देहरादून पहुंचाने को कहा था। पकड़े गये आरोपी पूछताछ मे बताया की शराब सुनीत नाम के व्यक्ति को पहुंचाई जानी थी। जिसे मसूरी में चुनाव में उपयोग की योजना थी।

बरामद शराब की कीमत करीब लगभग 2.5 लाख रुपये का अनुमान है। वहीं, आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने निकाय चुनाव के मद्देनजर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। टीम में उप निरीक्षक किशन सिंह चौहान, अमित भंडारी, सूरज, सतेंद्र, विपेंद्र चौहान, नवीन नौटियाल, ज्योति सुंदरियाल, अनीता आदि शामिल रहे।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here