डोईवाला। सोशल मीडिया में अपने लाइक बढ़ाकर कूल बनने के चक्कर में बर्थडे का केक पिस्तौल नुमा लाइटर से काट पोस्ट करने वाले 3 युवको को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक पिस्तौल से बर्थडे केक काटे हुए दिख रहा था, उक्त वीडियो का पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त युवक पर कार्यवाही करने को पुलिस टीम को निर्देश दिए।
पुलिस टीम द्वारा उक्त वायरल वीडियो की जांच करते हुए उक्त युवक का हर्रावाला क्षेत्र के होने की जानकारी हुई। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान तीनो युवकों 1- अभिषेक(18) पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला 2- अमित कुमार(18) पुत्र सिकंदर महतो निवासी मियां वाला चौक, हर्रावाला, थाना डोईवाला, 3- कार्तिक जोशी(28) पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी मियावाला थाना डोईवाला को हिरासत में लिया गया।
पुलिस द्वारा युवको के पास से वीडियो में दिख रही नकली पिस्तौल को बरामद किया गया। जो एक लाइटर पिस्टल थी,जो अभियुक्तो द्वारा बाजार से खरीदी गई थी।
पुलिस ने बताया कि 8 सितंबर को हिरासत में लिए गए एक युवक अभिषेक का बर्थडे था तथा फेसबुक पर टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में उक्त लड़कों द्वारा लाइटर नुमा पिस्टल से केक को काटा गया था। पुलिस द्वारा उक्त तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी।