अगले पांच दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert again for next five days

देहरादून। उत्तराखंड में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य में अब तक सामान्य से 178 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। अगस्त से लेकर अब तक राज्य में अति बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है लेकिन बारिश का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर आगामी 5 दिन यानी की 22 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे लोगों की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ सकती हैं।

मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में राजधानी देहरादून सहित पांच जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावनाएं जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटों के लिए देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल और उत्तरकाशी जिलों में भारी से भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लोगों को सलाह दी गई है कि वह नदियों, नालों, खालो से दूरी बनाकर रखें और जरूरी होने पर यात्रा पर जाए। यही नहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि राज्य में अभी 22 सितंबर तक भारी और कहीं-कहीं भारी से भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। राज्य के अन्य जनपदों में अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के अलावा हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर भी शामिल है।

आमतौर पर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक मानसून की विदाई हो जाती है लेकिन इस बार सितंबर भी आधे से अधिक बीत चुका है लेकिन बारिश की तीव्रता में कमी के स्थान पर और अधिक तेजी देखी जा रही है जो लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है भारी बारिश के कारण खेती बाड़ी से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है तथा आपदा के कारण हर रोज जान माल की भारी क्षति हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here