देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ, चमोली और रूद्रप्रयाग में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह
देहरादून। जिला पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों को शपथ दिलाने को देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ, चमोली और रूद्रप्रयाग में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये गये। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में जिला पंचायत भवन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहा जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई।
वहीं, देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र सभागार मे जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। देहरादून की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह और सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को डीएम सविन बंसल ने जबकि सभी सात सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने शपथ दिलाई।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री नवप्रभाम आदि शामिल रहे। चमोली में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट,उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सहित नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रुद्रप्रयाग में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, उपाध्यक्ष रितु नेगी सहित 16 जिला पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। अध्यक्ष पूनम कठैत को अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने शपथ दिलाई, इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने 15 सदस्यों को शपथ दिलाई।
अल्मोड़ा में डीएम आलोक कुमार पांडे ने जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा और उपाध्यक्ष सुरेंद्र नेगी को शपथ दिलाई। इसके अलावा पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद और उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल को शपथ दिलाई।