गाजा में शांति बहाली को पहल करे भारत : संगठन

India should take initiative to restore peace in Gaza

देहरादून। मुस्लिम सेवा संगठन ने शुक्रवार को शहर काज़ी मौहम्मद अहमद कासमी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया। इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा आज सारी दुनिया इंसानी तारीख के बदतरीन दौर से गुज़र रही है। फिलिस्तीन के छोटे-छोटे बच्चे भूक और प्यास से दम तोड़ने को मजबूर हैं। इंसानियत और मानवाधिकार का स्वांग रचने वाली सारी संस्थाएं तमाशाबीन बनी हुई हैं।

संयुक्त राष्ट्र तो अपनी आंखे बंद कर चुका है। अरब हुक्मरान अपनी मदमस्तियों के नशे में गर्दिश कर रहे हैं। क्या फिलिस्तीन में मारने वाले मर्द औरत और भूकमरी का शिकार बच्चे तरस के मुस्तहिक नहीं। भारत सरकार इसराइल की इस बर्बरियत पर संयुक्त राष्ट्र में इस मसले को उठाये और भारत से इसराइल के दूतावास को बंद करे।

मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि गाजा में इस समय जो भीषण मानव त्रासदी और नरसंहार चल रहा है, उसने सम्पूर्ण विश्व के मानवतावादी मूल्यों को झकझोर दिया है। मुस्लिम सेवा संगठन गाजा में जारी नरसंहार की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कड़े शब्दों में निंदा करता है तथा भारत सरकार से मांग करता है कि संयुक्त राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर युद्धविराम और मानवीय सहायता के लिये सक्रिय भूमिका निभाए।

पीड़ित गाजा वासियों के लिए भारत सरकार की ओर से मानवीय सहायता (दवाइयाँ, भोजन, राहत सामग्री) भेजने की तत्काल पहल की जाए। शांति बहाली और संवाद के लिए भारत की ओर से एक मध्यस्थता प्रस्ताव अथवा शांति मिशन की घोषणा की जाए। इस अवसर पर सद्दाम कुरैशी, मुदस्सिर कुरैशी, मेहताब कुरैशी, रमीज राजा, साकिब कुरैशी, नाज़िम खान व नाज़िम जैदी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here