स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी ने किया निरीक्षण

SSP inspected the Independence Day parade

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा आगामी 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अन्य सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाये पूर्ण करने के निर्देश दिये गए, साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अथितियोें एवं महानुभावों के सम्मलित होने के दृष्टिगत सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा समारोह में आने वाले अथितियों तथा अन्य व्यक्तियो के वाहनों की पार्किंग पूर्व में चिन्हित किये गए पार्किंग स्थलों में ही कराने के निर्देश दिए गए।

इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की परेड में 10 प्लाटूनो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें 01 प्लाटून देहरादून पुलिस, 01 प्लाटून आईटीबीपी, 01 प्लाटून सीआरपीएफ, 01 प्लाटून हरियाणा पुलिस, 02 प्लाटून 40 वी वाहिनी पीएसी, 01 प्लाटून महिला 40 वी वाहिनी पीएसी, 01 प्लाटून पीआरडी, 01 प्लाटून होमगार्ड तथा 01 प्लाटून एनसीसी बॉयज शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here