चुनाव से पहले संगठित षड्यंत्र का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार एक फरार

चुनाव से पहले संगठित षड्यंत्र का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार एक फरार

ऊधमसिंहनगर। नशा मुक्ति केन्द्र करनपुर से जुड़े एक संगठित षडयंत्र का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं अपराधमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत ऊधमसिंह नगर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र, करनपुर से जुड़े एक संगठित षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है।

बताया कि जांच में पाया गया कि मृतक राहुल कुमार (निवासी करनपुर कॉलोनी, थाना कुण्डा) की विषाक्त पदार्थ देकर योजना हत्या की गई, ताकि अपराधियों के परिवार के चुनावी प्रत्याशी को लाभ प्राप्त हो सके। बताया कि 19.07.2025 की सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि सुबह 06ः32ः28 बजे नशा मुक्ति केंद्र के कैमरे संदिग्ध रूप से बंद और 07ः18ः37 बजे पुनः चालू हुए, जबकि केंद्र में डबल इन्वर्टर व जनरेटर होने के बावजूद बिजली आपूर्ति बाधित नहीं थी।

डीवीआर व अन्य फुटेज से स्पष्ट हुआ कि सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर, बलविन्दर सिंह चन्देल और सतनाम सिंह उर्फ सत्ता (फरार) ने राहुल को केंद्र से पन्नू फार्म की ओर ले जाकर अपराध को अंजाम दिया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम बलविन्दर सिंह चन्देल पुत्र स्व. वीर सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी कैनाल कॉलोनी, कोसी रोड, कोतवाली रामनगर, नैनीताल व सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र स्व. कुन्दन सिंह (उम्र 56 वर्ष) निवासी ग्राम भरतपुर, कैलामोड़, भुल्लर फार्म, थाना कुण्डा, ऊधमसिंह नगर है।

फरार बदमाश का नाम सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र स्व. कुन्दन सिंह निवासी ग्राम भरतपुर, कैलामोड़, भुल्लर फार्म, थाना कुण्डा, ऊधमसिंह नगर है। पुलिस के अनुसार सुखविन्दर व सतनाम सिंह शातिर बदमाश है। जिन पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट सहित 25 से अधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों (ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, खीरी आदि) में दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here