शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार कई अहम कदम उठा रही : धामी

शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार कई अहम कदम उठा रही : धामी



देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान समारोह न सिर्फ छात्रों के उत्साहवर्धन का माध्यम है, बल्कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का भी कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के साथ ही पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार कई अहम कदम उठा रही है। सभी सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य की गई हैं और कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें दी जा रही हैं। 226 स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, जबकि 500 स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं और 840 नए स्कूलों में हाइब्रिड स्मार्ट क्लासरूम शुरू किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी और अशासकीय स्कूलों के छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक विकासखंड से 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजने की योजना भी शुरू की गई है।
सरकार राज्य की भाषाओं और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा दे रही है।

गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी में पुस्तकें तैयार की गई हैं, जबकि ‘हमारी विरासत’ पुस्तक के जरिए कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही ‘कौशलम कार्यक्रम’ के माध्यम से छात्रों में कौशल, उद्यमिता और भारतीय ज्ञान परंपरा को विकसित करने पर काम हो रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here