टीबी की जांच हेतु हर वार्ड में लगाया जायेगा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर : महापौर

टीबी की जांच हेतु हर वार्ड में लगाया जायेगा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर : महापौर



देहरादून। महापौर सौरभ थपलियाल ने दो टी.बी. मरीजों को गोद लिया और निःक्षय मित्र बने। इसके साथी ही वे इन मरीजों के पोषाहार का उत्तरदायित्व निभायेंगे। वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा ने उन्हें निःक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत करवाया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उत्तराखण्ड को टी.बी. मुक्त करने का अभियान सिर्फ विभागीय अभियान नहीं वरन् एक सामाजिक जनचेतना एवं मानवीय उत्तरदायित्व का अभियान भी है।

जन सहभागिता से निःक्षय मित्र अभियान के साथ जुड़कर हम शीघ्र ही राज्य को टीबी मुक्त करने में सफल होंगे एवं साथ ही देश को भी टीबी मुक्त करने में अग्रणी भूमिका निभायेंगे। महापौर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम के समस्त पार्षदों से आग्रह किया कि वे भी टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़ें एंव निःक्षय मित्र बनकर टी.बी. के विरुद्ध इस युद्ध में टीबी मरीजों का सहयोग करें। ताकि मरीजों को पोषाहार उपलब्ध कराया जा सके।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जल्द ही देहरादून नगर निगम के समस्त वार्डों में विशेष स्वास्थ्य जांच अभियान चलाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर के माध्यम से समुदाय में टी.बी. के उच्च जोखिम समूहों तथा अन्य सभी लक्षणों वाले व्यक्तियों की एक्स-रे तथा बलगम की जांच करवाकर टी.बी. की स्क्रीनिंग की जायेगी। साथ ही आम जनमानस को रक्तचाप एवं ब्लड शूगर की निःशुल्क जांच सेवा भी शिविर में उपलब्ध कराई जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अविनाश खन्ना ने भी एक टीबी मरीज गोद लिया और निःक्षय मित्र अभियान का अंग बने। वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा ने इस मौके पर कहा कि जनपद में निःक्षय मित्र अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। आम जनमानस के साथ-साथ समाज के प्रतिष्ठित लोग तथा जनप्रतिनिधि भी इस अभियान से बढ़चढ़ कर जुड़ रहे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित टीबी मुक्त संबंधी लक्ष्य को समय से पूर्व प्राप्त करने हेतु अनवरत प्रयास किये जा रहे हैं।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here