युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार



पकड़ा गया आरोपी।

देहरादून। युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर युवती को उसके चंगुल से आजाद कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर अपनी पुत्री के बिना बताये घर से कही चले जाने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना पटेलनगर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उक्त व्यक्ति द्वारा नूर मोहम्मद नाम का लड़के द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में जानकारी दी गयी, जिस पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया|

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम को आरोपी के पंजाब में होने की जानकारी मिली, प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु एक टीम को तत्काल गैर प्रान्त पंजाब रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा आरोपी के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद नसीम को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से अपहर्ता को बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here