सीएमओ व एसडीएम सदर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

सीएमओ व एसडीएम सदर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण



देहरादून। जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा एवं उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी ने संयुक्त भ्रमण कर चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया। पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा जिला चिकित्सालय में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी थी।

भ्रमण के दौरान इमरजेंसी, ओपीडी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी सेवाओं के साथ-साथ साफ सफाई एवं मरीजों की असुविधा को कम करने और सुलभता से उपचार मुहैया करने पर चर्चा की गयी। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गांधी शताब्दी चिकित्सालय में मॉडल टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया कि लाभार्थी मॉडल टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीकाकरण सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस दौरान डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने उपस्थित लाभार्थियों एवं बच्चों के परिजनों से भी वार्ता की।

भ्रमण के दौरान सीएमओ एवं एसडीएम सदर के अतिरिक्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वी एस चौहान, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जेपी नौटियाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान, डॉ0 रितु खेतान, डॉ0 अनु स्वरूप, चीफ फार्मासिस्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here