सीएम धामी ने महाकुंभ में स्थापित उत्तराखंड मंडपम का किया अवलोकन

सीएम धामी ने महाकुंभ में स्थापित उत्तराखंड मंडपम का किया अवलोकन



देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचकर महाकुंभ 2025 में स्थापित किए गए उत्तराखण्ड मंडपम का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में आए तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में इस उत्तराखण्ड मंडपम की स्थापना की गई है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में राज्य के तीर्थ यात्रियों को प्रदान की जा रही आवासीय सुविधा एवं भोजन व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड मंडपम से महाकुंभ में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखण्ड की संस्कृति से परिचित हो रहे हैं।

उत्तराखण्ड मंडपम श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही महाकुंभ में उत्तराखण्ड का अहसास करवाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड मंडपम के माध्यम से राज्य के पारंपरिक उत्पादों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।महाकुंभ में उत्तराखण्ड राज्य के देवभूमि स्वरूप के प्रदर्शन के साथ ही राज्य की कला-संस्कृति एवं विशिष्ट उत्पादों के प्रदर्शन तथा बिक्री की भी व्यवस्था की गयी है, जो सराहनीय पहल है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here