भाईचारा खराब करने वाले संगठनों पर लगे अंकुश : जमीअत

भाईचारा खराब करने वाले संगठनों पर लगे अंकुश : जमीअत

देहरादून। जमीअत उलेमा-ए-हिंद की जिला देहरादून इकाई ने स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को धार्मिक शिक्षा से जोड़ने के लिये जिले भर में मकतबों की स्थापना करने का फैसला लिया है, साथ ही सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने और नशा रोकों अभियान के तहत रैलिया निकालने का भी निर्णय लिया गया है।

रविवार को मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में जमीअत की एक अहम बैठक मजलिस तहफ्फुज खतमे नुबुव्वत के जिला अध्यक्ष मुफती वासिल कासमी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें नव नियुक्त कार्यकारीणी का परिचय कराने के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड जैसे शांत प्रिय प्रदेश में कुछ समाजिक संगठनों की और से हालात खराब करने की नाकाम कोशिशे हो रही है, जिस के लिये प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात कर ऐसे भाईचारा खराब करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी। वहीं, समाजिक बुराईयों को दूर करने और नशे से नौजवानों को बचाने के लिये हर गाव-मुहल्ले में मकतब स्थापित करने और रैलियां निकालने का फैसला लिया गया है।

इस मौके पर जमीअत के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, जिला महासचिव कारी आबिद अली, इस्लाहे मुआशरा कमेटी के जिला महासचिव मौहम्मद शाहनज़र, जमीअत के शहर अध्यक्ष मुफ्ती अयाज़ अहमद, जिला उपाध्यक्ष मुफ्ती अकमल कासमी, मुफ्ती राशिद, मुफ्ती अब्दुल कादिर कासमी, जिला कोषाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, मौलाना रागिब मजाहिरी, मौलाना एज़ाज़ अहमद कासमी, मौलाना मौ. इमत्यिाज़ मजाहिरी, मुफ्ती नसीम अहमद कासमी, मौलाना महताब आलम, कारी फाइक अहमद, मौलाना अब्दुल कादिर मजाहिरी, कारी मौ. एहसान, हाफिज मौ. अली, मुफ्ती मौ. रागिब कासमी, कारी सादिक, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी राव आरिफ, कारी फरहान, कारी नईम अहमद, कारी मुंतजिर, कारी शाहवेज, मौलाना मौ. उवैस कासमी, तौसीफ खान व मौ. सलमान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here