देहरादून। नशे के खिलाफ एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही में एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को दोहरी सफलता हाथ लगी है। एएनटीएफ कुमाऊं व देहरादून द्वारा दो अलग-अलग मामलों में 2 अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनो कार्यवाही में 278 ग्राम हेरोइन व 1.208 किलोग्राम चरस बरामद की है। बाजार में पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 86 लाख रुपये है। दोनो तस्करो का लिंक बरेली के नशा तस्करो के होने के संकेत फिलहाल सामने आए है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी देहरादून में थाना नेहरुकोलोनी अंतर्गत जोगीवाला बैरियर पर एएनटीएफ टीम द्वारा नेहरुकोलोनी पुलिस के साथ सन्युक्त आपरेशन में एक अभियुक्त आसिफ कुरैशी(23) पुत्र रईस कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना फरीदपुर जिला बरेली को 278 ग्राम हीरोईन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर वह ड्रग्स बरेली के एक ड्रग डीलर से खरीदकर देहरादून बेचने के किये लाया था। अभियुक्त के खिलाफ थाना नेहरुकोलोनी में मुकदमा दर्ज करवाया गया है व एडीजी लॉ एंड आर्डर द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ईनाम की घोषण की गयी है।
नवनीत सिंह द्वारा दूसरी घटना के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि कुंमायूं क्षेत्र एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा टनकपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में क्षेत्र के ककराली गेट से एक चरस तस्कर दीपक कुमार(35) पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 03, नवाब गंज, आदर्श नगर थाना नवाब गंज जिला बरेली को 1 किलो 208 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा बरामद चरस खेतीखान के दादू नामक व्यक्ति से खरीदकर लायी गयी थी जिसे वह प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में विक्रय करता था। नवनीत सिंह ने बताया कि दोनो प्रकरणों में तस्करो के तार सीधा बरेली के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है, जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।